बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। विकास भवन में एक साथ मुख्य विकास अधिकारी के बालाजी, परियोजना निदेशक प्रमोद कुमार यादव, जिला विकास अधिकारी जगत नारायण राय का तबादला शासन स्तर से अन्य जनपद के लिए किए जाने से हड़कंप मचा हुआ है. इन तबादलों को लोग 16 जून को जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के सहायक अभियंता उमेश चंद्र गुप्ता के साथ हुए हाईप्रोफाइल बवाल से जोड़ कर देख रहे हैं. इस कार्रवाई के बाद लोग मानने लगे हैं कि इसके बाद जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के बाबुओं का तबादला तय है. मुख्य विकास अधिकारी के बालाजी का तबादला भूमि सुधार निगम के प्रबंध निदेशक के पद पर शासन ने कर दिया है. वहीं पर परियोजना निदेशक प्रमोद कुमार यादव का तबादला इसी पद पर सुल्तानपुर जनपद के लिए किया गया है. जिला विकास अधिकारी जगतनारायण राय को मुख्यालय पर संयुक्त विकास आयुक्त बनाया गया है.
सहायक अभियंता का तबादला प्रशासन पहले ही कर चुका है
बवाल के बाद शासन ने सहायक अभियंता उमेशचंद्र गुप्ता का तबादला पहले ही कर चुका है. माना जा रहा है कि कार्यालय में सहायक अभियंता के साथ हुई मारपीट और बवाल को शासन ने गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. इस घटना को लेकर लगातार विभिन्न संस्थाओं राजनेताओं एवं छात्र संघ के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा था और मारपीट के आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की जा रही थी.
इसे भी पढ़ें विकास भवन में डीआरडीए अभियंता पर हमला
इसे भी पढ़ें प्रमोद यादव सुल्तानपुर के पीडी बने