बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को पेट्रोल पम्प मालिकों की मीटिंग ली गई.
इस मौके पर पेट्रोल पम्प की सुरक्षा व यातायात के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा यह भी बताया गया कि पेट्रोल पम्प मालिक पेट्रोल भराने वाले समस्त दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहने हेतु जागरूक व प्रोत्साहित करेंगे. शुक्रवार अर्थात दिनांक 04/08/2017 से पेट्रोल पम्पो पर सिर्फ उन्हीं दो पहिया चालको को पेट्रोल मिलेगा जो हेलमेट पहने होंगे. हालांकि इस तरह के प्रयोग इलाहाबाद व वाराणसी में असफल रहे हैं.