बैरिया (बलिया)। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा में सड़क व महिला चिकित्सक की तैनाती की मांग को लेकर शनिवार को तीसरे दिन भी युवाओं का अनशन जारी रहा. तीन दिन बीतने के बाद भी अभी तक कोई सम्बन्धित विभागीय अधिकारी अथवा जनप्रतिनिधि उनसे बातचीत करने तक नहीं पहुंचा.
इसे भी पढ़ें – सोनबरसा में द्वाबा के नौजवानों का ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ शुरू
अनशनकारियों को क्षेत्र के छात्र नेताओं, ग्रामीणों, प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों का पुरजोर समर्थन मिल रहा है. ऐसे में अनशनकारियों ने कल रविवार यानी दो अक्टूबर गांधी जयन्ती के अवसर पर अनशन के साथ साथ गांधीगीरी करने की रणनीति बनाए हैं. कल सुबह से अनशनकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर की साफ सफाई, हास्पिटल आने वाले रोगियों की सेवा व उसके बाद मंच लगाकर पोल खोल अभियान चलाएंगे.
इसे भी पढ़ें – सड़क होगी तब न पहुंचेंगे सीएचसी सोनबरसा
सभा में युवा नेता, युवा राजनीतिक कार्यकर्ताओं का बड़ा जुटान होने वाला है. जिसमें गांधी जयन्ती पर गांधीगीरी ही चलेगी. इसी दिन क्रमिक अनशन बेमियादी अनशन में बदला जायेगा और मांग पूरा नहीं होने की दशा में अगले दिन से उग्र आन्दोलन की भी शुरुआत करेंगे. आन्दोलन का नेतृत्व कर रहे दुर्ग विजय सिंह झलन ने इस अवसर पर युवा साथियों का आह्वाहन किया है.
इसे भी पढ़ें – अब सीएचसी पर चिकित्सक की तैनाती की भी मांग