उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का शिड्यूल जारी

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 से संबंधित नोटिफिकेशन 04 अक्टूबर को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.  इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 07 अक्टूबर से शुरू होगी. इस साल यूपीटीईटी की परीक्षा 28 नवंबर 2021 को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के संबंध में यूपी बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज की ओर से टाइम टेबल जारी किया गया है. इस अनिवार्य शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 4 अक्टूबर को विभाग द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा, जिसके बाद 7 अक्टूबर से परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरू होगी.

इससे पहले इस शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 11 मई को विभाग के जरिए विज्ञापन जारी किया गया था. उसके अनुसार 18 मई से इसकी आवेदन प्रक्रिया की शुरूआत होनी थी.  यह परीक्षा 25 जुलाई को प्रस्तावित थी, लेकिन कोविड-19 के कारण इस पात्रता परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया को स्थगित किया गया. ऐसे में यूपी बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा यूपीटीईटी के लिए अब नई तारीखों की घोषणा की है. इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट से ले सकते हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’