बलिया। बलिया के टाउन हाल के मैदान में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित युवा सम्मेलन में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश के नौजवान बुद्धिमान एवं मेहनती हैं, अमेरिका में जाकर उस देश को समृद्ध कर रहे हैं. नोट बंदी के मुद्दे पर श्री पाठक ने कहा कि इससे आम जनता को कोई परेशानी नहीं है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश का नौजवान दिल्ली व मुंबई जैसे शहरों में रोजगार करने को विवश हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार तो बदली परंतु व्यवस्था नहीं बदली. प्रदेश के अस्पतालों विद्यालयों एवं थानों की हालत खराब है. उत्तर प्रदेश के अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. युवा मुख्यमंत्री से जो अपेक्षाएं थी वह पूरी नहीं हुई. ये मात्र मुखौटा साबित हुए हैं. कहा कि अखिलेश ने समाजवाद की परिभाषा ही बदल दी है. कहा कि जो सरकार सैफई और कन्नौज में उद्योग स्थापित नहीं कर सकी, वह प्रदेश के अन्य भागों में क्या कर सकती है?
युवा सम्मेलन को भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विनोद शंकर दुबे, फेफना विधायक उपेंद्र तिवारी, भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव, केतकी सिंह, पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, पूर्व विधायक मंजू सिंह, पूर्व विधायक भगवान पाठक, नंदलाल सिंह, जयप्रकाश साहू, संजय मिश्र, शेषमणि राय, अनूप चौबे, विजय गुप्ता, अमिताभ उपाध्याय, माधव प्रसाद गुप्ता, प्रमिला गुप्ता, सुनीता श्रीवास्तव, कृष्णा पांडेय, अरुण सिंह बंटू, राजेश गुप्ता, नागेंद्र पांडेय, सुरेंद्र सिंह, मुक्तेश्वर सिंह, दिनेश्वर सिंह आदि ने संबोधित किया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे तथा संचालन युवा सम्मेलन के संयोजक पीयूष चौबे ने किया.