बलिया। श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का हवन पूजन के साथ हुआ समापन. जिला मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर शहीद मंगल पांडेय के पैतृक गांव नगवा में एक सप्ताह से चल रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन रविवार को देर शाम हवन पूजन के साथ हुआ. इस अवसर पर कथावाचक देवरिया से आए स्वामी राज नारायणाचार्य क्षेत्र की जनता की मंगलमय कामना की.
स्वामी जी ने कहा कि यज्ञ धन दौलत से नहीं, जिसके ऊपर भगवान की कृपा होती है वहीं पर यज्ञ संपन्न हो पाता है. आयोजित भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. राजकीय इंटर कालेज बलिया के पूर्व प्रधान आचार्य पंडित परमात्मा नंद चौबे ने यज्ञ में शामिल होकर एक हफ्ता तक कथा श्रवण करने वाले क्षेत्र वासियों के प्रति आभार प्रकट किया.
इस मौके पर नर्वदेश्वर चौबे, गोपाल जी चौबे, शिवजी पाठक, जवाहरलाल पाठक, बच्चा लाल चौबे, पूर्व प्रधान चंद्रकुमार पाठक, विश्वनाथ पांडेय, पारसनाथ पाठक, महावीर पाठक, शशिभूषण चौबे, बब्बन विद्यार्थी आदि मौजूद रहे. वृंदावन से आए नीतीश शास्त्री ने एक सप्ताह तक श्रीमद्भागवत का पारायण किया. पंडित अश्विनी कुमार उपाध्याय, अवध विहारी चौबे, धनंजय उपाध्याय, अवनीश उपाध्याय, शशिभूषण, जनार्दन चौबे ने वेदी पूजन में सहयोग किया.