बेल्थरारोड.बलिया. रेल प्रशासन की ओर से कृषक एक्सप्रेस व इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में सामान्य टिकट की बिक्री बेल्थरारोड रेलवे की खिड़की से 1 जनवरी से शुरू हो गई है. रेल यात्री इस सुधरी व्यवस्था का लाभ लेने लगे हैं.
रेल प्रशासन ने बीते 1 जनवरी से इन ट्रेनों में निर्धारित कोचो में यात्रा करने हेतु सामान्य टिकट की बिक्री शुरू किए जाने की घोषणा की थी, जो एक जनवरी से लागू कर दिया गया है. रेल प्रशासन के अनुसार 15007/15008 कृषक एक्सप्रेस वाराणसी सीटी से लखनऊ के बीच कोच नम्बर डी-8 व डी-9 तथा 15103/15104 इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में बनारस से गोरखपुर में ट्रेन के डी-14 व डी-15 में यात्रा करने की छूट रहेगी.
(बेल्थरारोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)