मझौवां(बलिया)। थाना अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय जवही नं. 2 में शुक्रवार की रात किसी समय स्कूल का ताला तोड़कर चोरों ने दो गैस सिलेंडर, चूल्हा, दो भगोना, कुर्सी, मेज, बाल्टी, बच्चों के खाने का बर्तन, गेहूं-चावल राशन, पंखा, रजिस्टर व कुछ जरूरी कागजात आदि चोरी कर लिया गया है. जिसकी लिखित शिकायत प्रधानाध्यापिका विजया द्विवेदी ने हल्दी पुलिस को देकर की है.
हल्दी थाना क्षेत्र के गंगापार ग्राम सभा जवहीं दियर में स्थित प्राथमिक स्कूल में चोरों ने स्कूल का ताला तोड़ हाथ साफ किया है. समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था.