पांच माह से वेतन नहीं मिला, इंका बैरिया के शिक्षकों की होली फीकी

बलिया। बाबा लक्ष्मणदास द्वाबा राष्ट्रीय इन्टर कालेज बैरिया के शिक्षक व कर्मचारियों ने अक्टूबर 2017 से फरवरी 2018 तक वेतन नहीं मिला है.

होली जैसे पर्व पर इस विद्यालय परिवार के सदस्यों में उदासी है. इस विद्यालय के शिक्षक व कर्मचारी इस बार होली नहीं मना रहे हैं. कर्मचारी इकाई शाखा के अध्यक्ष गोपालजी सिंह व मंत्री शशिशंकर तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दिया है कि कई कर्मचारियों के बेटियों की शादी मार्च महीने में तय है. लेकिन आर्थिक संकट के कारण वैवाहिक आयोजन स्थगित करना पड़ सकता है. जानकारी दिया कि वेतन नही मिलने की समस्या को पत्रक के माध्यम से जिलाविद्यालय निरीक्षक व जिलाधिकारी को अवगत कराया जा चुका है. लेकिन आज तक समाधान नहीं हुआ. जिससे शिक्षकों व कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कर बोर्ड परीक्षा संपादित कराया. बताया कि वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों व कर्मचारियो में आक्रोश है. हलाकी सरकार ने कर्मचारियों व शिक्षकों को 28 फरवरी तक वेतन भुगतान करने का आदेश दिया है. इसके बावजूद हमे वेतन नही दिया गया. कहा कि इस प्रकरण को शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से अवगत कराया जाएगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’