सुखपुरा : सरकार के दावे के बावजूद किसान सम्मान निधि योजना का प्रथम किश्त आज तक ज्यादातर किसानों के खाते में नहीं आया है. इससे किसानों का सरकार की इस योजना से मोहभंग होने लगा है.
पात्र किसानों का आरोप है कि जिन किसानों ने फार्म भरते समय जिस बैंक का अपना खाता नंबर दिया है, उनमें इस मद की कोई रकम नहीं पहुंची है. इस संबंध में लेखपाल से पूछने पर बताया गया कि वह किसानों के संबंधित कागजात तहसील मुख्यालय पर जमा कर दिए हैं.
उधर, तहसील मुख्यालय वाले कहते हैं कि अधिकांश किसानों के कागजात ऑनलाइन कृषि विभाग को स्थानांतरित कर दिये हैं. कृषि विभाग के अधिकारी और लेखपाल का कहना है कि प्रदेश सरकार से वंचित किसानों के प्रपत्रों के संशोधन का निर्देश आने पर उनके प्रपत्र संशोधित कर संबंधित अधिकारी को भेज दिये जायेंगे.
कस्बा और आसपास के वंचित किसानों ने सरकार से अपूर्ण या अशुद्ध प्रपत्रों को शुद्ध और पूरा कर पहली किस्त तत्काल बैंक खाते में भेजने का अनुरोध किया है.