बैरिया (बलिया)। ब्लाक पर रोजगार सेवकों ने दूसरे दिन गुरुवार को भी तालाबन्दी कर काली पट्टी बांध दिन भर धरना दिया. उनका कहना था कि सरकार अन्य सभी काम कर रही है, लेकिन रोजगार सेवकों के मानदेय का भुगतान 18 महीने से रोक कर उनका उत्पीड़न कर रही है.
इसे भी पढ़ें – रोजगार सेवकों ने फिर बैरिया ब्लाक पर जड़ा ताला
पहले भी उन्हें आश्वासन मिला था, लेकिन भुगतान नहीं हुआ. ऐसे में अब आर पार की लड़ाई लड़ी जा रही है. जब तक उनका पूरा मानदेय उनके खाते में नहीं आ जाता वह ब्लाक पर काम नही करने देंगे. तालाबन्दी जारी रखेंगे और आगामी 13 अक्टूबर से बेमियादी अनशन पर भी बैठेंगे. तालाबन्दी व धरना में शामिल रोजगार सेवकों में अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, तेजनारायण पाण्डेय, लक्ष्मण सिंह, चन्द्रेश कुमार सिंह, कपिल पाण्डेय, सन्तोष राम, अशोक वर्मा, विकेश सिंह, शशिकान्त सिंह, सुरेन्द्र वर्मा सहित छह दर्जन से अधिक रोजगार सेवक उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें – रोजगार सेवक कैसे कहें दिल से कि अखिलेश यादव फिर से