बैरिया ब्लॉक के पशु अस्पतालों में डॉक्टर की तैनाती नहीं

बैरिया,बलिया. तहसील क्षेत्र के लाखों पशुओं के इलाज के लिए बैरिया ब्लॉक के किसी भी पशु अस्पताल पर चिकित्सक की तैनाती नहीं हैं. ऐसे में पशुपालकों को पशुओं के उपचार व गर्भाधान कराने में भारी परेशानी होती है.

 

क्षेत्र के सबसे बड़े पशु अस्पताल में शुमार सोनबरसा पशु अस्पताल अब वीरान हो गया है. कभी यहां पशु चिकित्सक समेत 10 से 15 कर्मचारी तैनात रहते थे और यहां गर्भाधान केंद्र भी है लेकिन वर्तमान में यह अस्पताल एक फार्मासिस्ट श्रीप्रकाश, ड्रेसर सतीश सिंह व एक चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी मोहन यादव के भरोसे संचालित हो रहा है. यही नहीं करमानपुर, बैरिया व मूनछपरा पशु अस्पताल पर भी चिकित्सक नहीं हैं. इन अस्पतालों का प्रभार रेवती पशु चिकित्सालय पर तैनात चिकित्सक के जिम्मे है. क्षेत्रीय पशुपालकों ने अस्पताल पर चिकित्सक तैनाती की मांग की है. जिले में 26 पशु चिकित्सकों की तैनाती है, जबकि पशु अस्पतालों की संख्या 56 है.

(बैरिया संवाददाता शशि सिंह की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE