आम सहमति से तय हुई पन्द्रह फीसदी की वृद्धि
बलिया। ददरी मेला के मीना बाजार में आए दुकानदारों तथा नगर पालिका परिषद में जमीन के किराया को लेकर आम सहमति बन गई है. अब व्यापारियों की विगत वर्षो की तुलना में पन्द्रह फीसदी ही किराया वृद्धि की जाएगी.
नगर पालिका परिषद बलिया के अध्यक्ष अजय कुमार समाजसेवी तथा मीना बाजार में आने वाले दुकानदारों के बीच आम सहमति बन गई है. दुकानदारों की राय के बाद चेयरमैन ने मात्र 15 फीसदी किराया वृद्धि करने की घोषणा की. घोषणा के साथ ही नपा के ददरी मेला स्थित शिविर कार्यालय पर दुकानदारों ने चेयरमैन के जिंदाबाद के नारे लगाये. इस वर्ष दुकानों का किराया बढ़ाकर चार गुना किया जाना था परंतु इसका विरोध करते हुए दुकानदार शिविर कार्यालय पर आ धमके. हंगामा के बाद दुकानदारों ने अपनी मांगे रखी. इसे गंभीरता से लेेते हुए चेयरमैन ने इस वर्ष मात्र पन्द्रह फीसदी किराया वृद्धि की घोषणा की. बैठक में उपस्थित सभी दुकानदारों के चेहरे खिल उठे. दुकानदारों ने स्थानीय गुंडो से सुरक्षा की मांग की. चेयरमैन ने कहा कि मेला में गुंडई नहीं होने दी जाएगी.