संत महिमा का बखान कर मनाया सुदिष्ट बाबा का निर्वाण दिवस

बैरिया (बलिया)। श्री सुदिष्ट बाबा इंटर कॉलेज परिसर में शनिवार को संत सुदिष्ट बाबा का निर्वाण दिवस मनाया गया. इस अवसर पर जुटे क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी और शिक्षकों ने संत सुदिष्ट बाबा के समाधि पर मत्था टेका.

bairiya_sudishta_1 bairiya_sudishta_2

इस अवसर पर संत रामबालक दास जी महाराज, श्याम बाबा, भरत दास जी महाराज आदि अन्य का अनेक महात्माओं ने संत महिमा पर विस्तार से लोगों को बताया. बताएं कि संत का जीवन लोकमंगल को समर्पित होता है. इस अवसर पर पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एके पांडेय, शिवजी सिंह, श्री राम सिंह, गोरखनाथ सिंह,  रामेश्वर पांडेय, डॉ. अशोक पांडेय, डिग्री सिंह, पवन कुमार, देव कुमार सिंह, डॉ. सुधाकर तिवारी, इंद्र भूषण सिंह आदि ने सन्त महिमा पर विचार रखे. समस्त आगंतुकों का स्वागत कार्यक्रम के आयोजक सतीश सिंह मनु ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’