बलिया। जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने नीर निर्मल परियोजना की व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया. उन्होंने सोमवार को विकास भवन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक में इस परियोजना की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने जिला पंचायत अधिकारी को डिटेल प्रोजेक्ट रिर्पोट (डीपीआर) बनाने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें – बेहतरीन उपलब्धि के लिए 25 शिक्षक सम्मानित
डीपीआरओ ने बताया कि प्रदेश के 10 जनपदों में यह परियोजना लागू है, जिसमें जनपद बलिया भी है. ऐसे सभी 10 जनपद प्रथम चरण में लिये गये है जिन जनपदों का पानी आर्सेनिक है. प्रथम चरण में 24 ग्राम पंचायत चयनित किये गये है. इन गांवों मे 2937 व्यक्तिगत शौचालय दिये गये हो.
इसे भी पढ़ें –बाढ़ में मरे लोगों के आश्रितों को चार-चार लाख बंटे
डीपीआरओ नें यह भी बताया कि ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन हेतु ग्राम पंचायतों में वायोगैस, सोख्ता गढढा, खादी गढढा, नाली, वर्नी कम्पोसट तथा अन्य स्वच्छता के कार्य किये जायेगें. अधिशासी अभियन्ता जल निगम ने बताया कि प्रथम चरण में पाईप पेयजल योजना का प्रस्ताव भेजा गया है. किन्तु अभी स्वीकृति नही है. गैर सरकारी संस्थाओं ने बेस लाइन सर्वे के काम की जानकारी दी. जिलाधिकारी ने संस्थाओं को पंचायत राज विभाग द्वारा कराये गये बेस लाइन सर्वे की सूची (शौचालयों) डीपीआरओ कार्यालय से लेने को कहा, बैठक में प्रभारी सीडीओ पीके राय, सीएमओ डा. पीके सिंह, डीपीआरओ राकेश कुमार यादव, अधिशासी अभियन्ता जल निगम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – सुखपुरा में शराब का जखीरा बरामद