नौ रिहायशी मडहे और उसमे रखा नकदी सहित सारा सामान जल कर खाक

Sukhapura_700

सुखपुरा(बलिया)। कस्बे के काली मां मन्दिर के पास चौहान बस्ती मे शनिवार को अज्ञात कारण से लगी आग में नौ रिहायशी झोपड़ी व उसमें रखा हजारों रुपया नगदी समेत लाखो का समान जल कर राख हो गया.

Sukhapura_1_700
Sukhapura_1_700

बीरबल पुत्र श्री राम के झोपड़ी से लगी आग इतनी विकराल थी कि दस मिनट मे अगल बगल की पूरी झोपड़ी राख मे तब्दील हो गयी. इसमे बीरबल का बीस हजार नगद ,खाद्य सामग्री व साईकिल, सुरेश, रुपेश, धर्मेन्द्र, हरेन्द्र, नरेन्द्र, उपेन्द्र के रिहायशी झोपड़ी मे रखा साईकिल व खाद्य सामग्री जल गया. कार्तिक का बीस हजार नगद व झोपड़ी मे रखा सारा समान जल गया. करीमन चौहान की लड़की की शादी होने वाली है. वह भी अपने रिहायशी झोपड़ी मे पन्द्रह हजार नगद रखे थे.इसके साथ वहाँ रखा पूरा समान जल कर राख हो गया.आग के बाद इन परीवारो के पास सर ढ़कने के लिए कोई सहारा नही बचा. पुरा परिवार खुले आसमान के निचे आ गया है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE