नगपुरा में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता 20 से

रसड़ा/बलिया। क्षेत्र के नगपुरा स्थित श्रीनाथ बाबा क्रिकेट क्लब के मैदान में रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता 20 अप्रैल से आयोजित किया गया. इस प्रतियोगिता में जनपद समेत गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, देवरिया, गोरखपुर, वाराणसी समेतं बिहार की टीमें भाग लेंगी. आयोजक चन्दन सिंह ने बताया की प्रतियोगिया में विजेता व उपविजेता समेत मैन आफ दी मैच एवम सीरीज समेत सभी विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

इसी क्रम में ग्रीष्म कालीन अंडर 23 वर्षीय क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर के लिए पूर्वांचल स्तरीय चयन ट्रायल 20 अप्रैल को वीर लोरिक स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा. प्रशिक्षण शिविर क्रिकेट एसोसिएशन आफ एक्शन कमेटी फार क्रिकेट के संयुक्त तत्वावधान में 21 अप्रैल को 40 क्रिकेटरों का चयन किया जाएगा. रणजीत माली व शशि रंजन और अंकुश कपूर क्रिकेट की बारीकियां सिखाएंगे. उक्त प्रशिक्षण खिलाड़ी संजीव मिश्रा की देखरेख में चलेगा. प्रशिक्षण में खिलाड़ियों के रुकने, खाने की व्यवस्था निशुल्क रहेगी. उक्त जानकारी क्रिकेटर अजीत सिंह बाबू ने दी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’