दयाशंकर सिंह के ठिकानों पर पुलिस के छापे, भाई हिरासत में

BREAKING NEWS : बलिया। पूर्व प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह के निवास व कार्यालय पर पुलिस के छापे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक दयाशंकर सिंह नहीं मिले, आशंका जताई जा रही है कि वे गोरखपुर रवाना हो चुके हैं. उन पर दबाव बनाने के लिए उनके बड़े भाई धर्मेंद्र सिंह को  पुलिस ने हिरासत में लिया. इस बात को लेकर छात्र नेताओं में आक्रोश, प्रदर्शन. छात्र नेताओं का कहना है कि मामला दया शंकर सिंह से जुड़ा है, उनके परिजनों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें – दयाशंकर भाजपा से निष्कासित, एफआईआर दर्ज

विवेक पाठक की अगुवाई में छात्रों का प्रदर्शन

बलिया में गुरुवार को भाजपा से निलंबित नेता दयाशंकर सिंह के बड़े भाई धर्मेंद्र सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. दयाशंकर सिंह के आवास पर बलिया पुलिस ने छापेमारी की. उनके नहीं मिलने पर उनके बड़े भाई को ही अपने साथ ले गई पुलिस. पुलिस के अनुसार उनके अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है. पुलिस सूत्रों की माने तो दयाशंकर सिंह गोरखपुर के लिए निकल गए हैं. इधर उनके भाई के गिरफ्तारी के विरोध में सतीश चंद्र महाविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष विवेक कुमार पाठक के नेतृत्व में छात्र नेताओं ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

इसे भी पढ़ें – दयाशंकरः लखनऊ से बक्सर तक हलकान रही पुलिस

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’