नवविवाहिता की सन्दिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

सांकेतिक चित्र

बलिया. शहर से सटे रामपुर महावल गांव में रविवार की रात संदिग्ध हाल में विवाहिता की मौत हो गयी.

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और लाश को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. रामपुर महावल निवासी भीम राय की शादी पांच दिन पहले ही 25 जनवरी को 22 वर्षीय पम्मी के साथ हुई थी. परिजनों के अनुसार मायका से विदा होकर ससुराल पहुंची पम्मी की तबियत रविवार की रात अचानक बिगड़ गई. उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां के डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मरा हुआ घोषित कर दिया.

पुलिस का कहना है कि पूरे मामले से मृतका के मायका जो बिहार के बक्सर जनपद के राजपुर में है को अवगत करा दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही तथ्यों की जानकारी हो सकेगी.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’