नवनियुक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष के रसड़ा आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत

रसड़ा : डाक बंगला पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश पाण्डेय के प्रथम रसड़ा आगमन पर माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया. इस दौरान त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की रणनीति भी तैयार की गयी.

जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है. पाण्डेय ने कार्यकर्ताओं से प्रत्येक तहसील पर सरकार के खिलाफ आन्दोलन का आह्वान किया.

कांग्रेस नेता ने कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर सरकार की विफलताओं को उजागर कर कांग्रेस की नीतियों को आगे बढ़ाने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि सरकार जनता को भ्रमित कर रही है.

उन्होंने कार्यकर्ताओं से अभी से ही त्रिस्तरीय चुनाव में लग जाने कहा. यह भी कहा कि किसी भी कार्यकर्ता का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

इस मौके पर मसूद आलम, सूर्यकान्त यादव, विशाल चौरसिया, आशुतोष पाण्डेय, सिंटू सोनी, विकास सिंह, लल्लन प्रसाद, सुरेश तिवारी, मनोज तिवारी आदि उपस्थित थे. अध्यक्षता रविन्द्र नाथ तिवारी और संचालन शिवजी तिवारी ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’