बलिया में एक दिन में कोराना संक्रमण के सारे रिकॉर्ड टूटे, जानिए कितने लोग हुए संक्रमित

बलिया में कोराना संक्रमण की रफ्तार भयावह होती जा रही है और मंगलवार को जिले में एक दिन में कोरोना संक्रमण की रफ्तार इतनी तेज रहीकि अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए. बलिया जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 410 नए मामले सामने आए.

आज के मामलों को मिला कर जिले में कोरोना संक्रमण के कुल मरीजों की संख्या 1174 पहुंच गई है. कोरोना से अब तक जिले में 118 लोगों की मौत हो चुकी है.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

 

बताते चलें कि बलिया में कोरोना से बचाव के लिए रात को 9 से सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन का ऐलान भी किया गया है. कोरोना के तेज संक्रमण में बड़ी भूमिका लोगों की लापरवाही की भी है. ज्यादातर लोग इस हालत में भी मुंह-नाक पर मास्क लगाने को तैयार नहीं हैं, इस वजह से वो खुद भी संक्रमण का शिकार हो रहे हैं और दूसरों को भी संक्रमित कर रहे हैं.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE