रसड़ा (बलिया) | विद्युत विभाग द्वारा नए कनेक्शन देने तथा त्रुटि पूर्ण बिलों को सुधार के लिए कोतवाली परिसर स्थित विद्युत कार्यालय पर चार दिन का कैम्प लगाया जाएगा.
उक्त आशय की जानकारी अभियंता राजीव रंजन राय ने दी. बताया कि कैम्प 27 अक्टूबर, 3 और 4 नवम्बर तथा 7 नवम्बर को लगाया जाएगा. बकाया विद्युत बिल अवश्य जमा करवाएं. नोटिस जिन उपभोक्ताओं को दी गयी है, वह कैम्प के माध्यम से अपनी बिल सुधार करा लें. इस माह में विद्युत चोरी के अन्तर्गत 23 लोगों पर मुकदमें पंजीकृत करवाए गए हैं.