बलिया से हफ्ते में दो दिन चलेगी नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, यात्रियों के लिए खुशखबरी
बलिया. बनारस-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस हफ्ते में दो दिन बलिया से चलेगी. यात्रियों की सुविधा के लिए 30 जनवरी मंगलवार से परिचालन शुरू हो गया.
सांसद वीरेंद्र सिंह ने बलिया स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया. पूर्वाेत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या-12581 सुपरफास्ट मंगलवार और बुधवार को बलिया से शाम 7.30 बजे प्रस्थान कर गाजीपुर सिटी से रात 8.33 बजे, औड़िहार से 9.17 बजे, वाराणसी जंक्शन (कैंट) से 10.30 बजे, बनारस से 11.10 बजे छूटकर दूसरे दिन सुबह 9.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या-12582 नई दिल्ली-बलिया एक्सप्रेस 30 जनवरी से मंगलवार और सोमवार को नई दिल्ली से रात 10.50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बनारस से सुबह 10.30 बजे, कैंट से 10.45 बजे, औड़िहार से 11.27 बजे, गाजीपुर सिटी से 12.15 बजे छूटकर 13.35 बजे बलिया पहुंचेगी.
सीपीआरओ के मुताबिक एक जून से बलिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस का नम्बर 22581 और 22582 होगा जबकि बनारस से चलने पर नम्बर पूर्ववत रहेगा. सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि इस ट्रेन के संचालन से बलिया के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी.
-
बलिया से आशीष दुबे की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/