यूपी बोर्ड परीक्षाओं की नई तारीखें घोषित, जाने नया कार्यक्रम

पंचायत चुनावों की वजह से यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का नया कार्यक्रम घोषित किया गया है। यूपी की हाईस्कूल की परीक्षाएं अब 8 मई से 25 मई तक आयोजित की जाएंगी. यह 12 कार्य दिवसों में होंगी. इसी तरह से इंटरमीडिएट की परीक्षाएं भी 8 मई से शुरू होकर 28 मई तक चलेंगी. ये परीक्षाएं कुल 15 कार्य दिवसों में होंगी.

माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की तरफ से जारी सूचना में बताया गया है कि पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए शासन के अनुमोदन के बाद परीक्षा का नया कार्यक्रम घोषित किया गया है.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

बताया गया है कि पिछले वर्ष 2020 में हाईस्कूल की परीक्षा 12 कार्य दिवस और इंटर की परीक्षा 15 कार्य दिवस में संपन्न हुई थी.

2021 की हाईस्कूल परीक्षा में 16 लाख 74 हजार 22 बालक और 13 लाख 20 हजार 290 बालिकाओं को मिलाकर कुल 29 लाख 94 हजार 312 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे.

इंटरमीडिएट की परीक्षा में 14 लाख 73 हजार 771 बालक और 11 लाख 35 हजार 730 बालिकाओं को मिलाकर कुल 26 लाख नौ हजार 501 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हैं.

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल मिलाकर 31 लाख 47 हजार 793 बालक और 24 लाख 56 हजार 20 बालिकाओं को मिलाकर कुल 56 लाख तीन हजार 813 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हैं.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE