नीट का विरोध, छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई कार्यालय पर किया प्रदर्शन

इलाहाबाद। नेशनल एजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) में अधिकतम तीन अवसर दिए जाने का सीबीएसई के नियम का विरोध कर रहे छात्र- छात्राओं ने बृहस्पतिवार दोपहर में सिविल लाइंस स्थिति सीबीएसई के क्षेत्रीय कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और इस नियम को वापस लेने की मांग की.

बुधवार के प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने कार्यालय में घुसने की कोशिश की थी, जिसके बाद पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा था. मालूम हो कि 24 जनवरी को दिल्ली में यूजीसी, सीबीएससी,एमसीआई और मानव संसाधन विकास मंत्रालय की संयुक्त बैठक हुई थी, जिसमें नीट के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष करने और तीन अवसर रखने का निर्णय लिया गया. 31 जनवरी को जारी नोटिफिकेशन में सीबीएससी ने स्पष्ट किया कि जो बच्चे पहले तीन बार नीट या एआईपीएमटी दे चुके हैं, वे अब मेडिकल परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते. इसके बाद से छात्र लगातार विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि वे पिछले कई साल से तैयारी कर रहे हैं, अचानक बदले नियम से उनका भविष्य अंधकारमय हो गया है. नियम को बदलने से पहले समय देना चाहिए.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’