बलिया : खुले में शौच और प्लास्टिक कचरे से छुटकारे के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए समिति के सदस्यों को सही वस्तुस्थिति जाननी होगी. गंदगी और कूड़े-कचरे फेंकने के लिए विशेष स्थान तय करना होगा.नगरपालिका सभागार में आयोजित गंगा सेवा समिति की पहली बैठक में शामिल शिक्षाविदों, पर्यावरणविदों और समाजसेवियों ने यह बात कही. बैठक की अध्यक्षता नगर मजिस्ट्रेट ने की.
बैठक में पर्यावरणविद डा० गणेश कुमार पाठक ने कहा कि समिति के सदस्यों को नगरपालिका सीमा में स्थित मुहल्लों, बस्तियों और गांवों के लोगों को खुले में शौच (ODF)की वस्तुस्थिति जाननी होगी. तभी वे लोगों को इसे छोड़ने के लिए प्रभावी तरीके से कह पायेंगे.
समाजसेवी परशुराम जी ने कहा कि कूड़ा उचित स्थान पर फेंकना जरूरी है. गंगा मार्ग के किनारे कूड़ा-कचरा से गंगा स्नान करने वालों को काफी परेशानी हो रही है.
समिति के सदस्यों ने माना कि प्लास्टिक से छुटकारा पाना जरूरी है. समिति के सदस्यों ने रैली निकालने की पहल की. नगरपालिका बलिया के अधिशासी अभियन्ता ने समिति की बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया.
बैठक में शिक्षाविद् और पर्यावरणविद् अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबेछपरा, अजीत कुमार दूबे, अनिल जी, विरेन्द्र जायसवाल, सूरज प्रसाद बर्नवाल, अशोक सिंह सहित नगर गंगा सेवा समिति के कार्यान्वयन से जुड़े सभी कर्मचारी, नगरपालिका बलिया के अधिशासी अधिकारी और कर्मचारी सम्मिलित हुए.