बैरिया(बलिया). सन्त शिरोमणी मुनीश्वरा नन्द जी उर्फ खपड़िया बाबा के 36वें निर्वाण दिवस पर संकीर्तन नगर आश्रम में उनके शिष्य स्वामी हरिहरानंद जी के नेतृत्व में 13 दिवसीय महायज्ञ सम्पन्न हो गया.
महायज्ञ के समापन पर श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुऐ स्वामी हरिहरानंद जी ने कहा कि खपड़िया बाबा ने अपने कठोर तप साधना के चलते सिद्धि पाई थी . उनके वैदिक एवं धर्म मार्गी जीवन की अनेक गाथाएं है . बाबा ने जहाँ-जहाँ तप साधना की आज वह स्थान सिद्ध पीठ है.
महायज्ञ का विशाल भण्डारा में गुरुवार प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ होकर देर रात्रि तक चलता रहा . भण्डारे में महिलाओं और पुरुषों की अलग-अलग पंक्ति बनाई गई थी जहाँ बैठ कर हजारों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया .
सुबह से ही कार्यकर्ता खपड़िया बाबा की जय और स्वामी हरिहरानंद जी महाराज की जयकारे के साथ दिन भर डटे रहे बुंदिया,पूड़ी और सब्जियां बन-बन कर ट्रैक्टर ट्रॉलियों में भरा जाता रहा और लगभग 40 हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया.
श्रद्धालुओँ की भारी संख्या को देखते हुए बैरिया कोतवाल संजय त्रिपाठी व दोकटी थानाध्यक्ष अमित सिंह, महिला कांस्टेबल सहित भारी फोर्स के साथ दिन भर डटे रहे .