बैरिया: पिछले 4 दिनों से NDRF की टीम साहस का परिचय देते हुए बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रही है.
गंगा नदी के किनारे बने रिंग बांध के टूटने से बांध के आसपास के गांवों दुबे छपरा, गोपालपुर, प्रसाद छपरा, उदय छपरा, बुद्धन चौक, दया छपरा, टैंगरही, मिस्र गिरी के मठिया, चितामाड राय के ढोला आदि गांवों में पानी भरने से लगभग हजारों की आबादी प्रभावित हो गई है.
आधुनिक संसाधनों लैस NDRF टीम लगातार रिंग बांध के घेरे में गांवों लाउडस्पीकर से जलस्तर बढ़ने की चेतावनी दे रही है. लोगों को गांव छोड़ सुरक्षित स्थान पर निकलने की कोशिश करने के लिए कह रही है. NDRF टीम ने अब तक बाढ़ में फंसे 1000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है.
एनडीआरएफ टीमों का निर्देशन कर रहे डिप्टी कमांडेंट पीएल शर्मा और जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगरावत गंगा नदी का रिंग बांध टूटने से बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर जायजा ले रहे हैं. अब तक बाढ़ पीड़ितों में राहत सामग्री के 700 पैकेट बांटे गये.