एनडीआरएफ की टीम पर बनारस में हमला

बनारस से संतोष सिंह

SANTOSH SINGHवाराणसी के बाढ़ग्रस्त छित्तूपुर इलाके में बाढ़ पीड़ितों एक तबके ने एनडीआरएफ जवानों पर हमला कर दिया. बताया जाता है कि पहले पीएसी वालों से उनकी कुछ नोक झोंक हुई थी, उसके आधे घंटे बाद जब उसी स्थान पर एनडीआरएफ की टीम पहुंची तो उन्होंने उन पर हमला बोल दिया. इस हमले में तीन जवान घायल हो गए. इस मामले में स्थानीय थाने में तहरीर दी गई है.

इसे भी पढ़ें – दुबे छपरा रिंग बांध वेंटिलेटर पर, भगदड़ सरीखे हालात

एनडीआरएफ के असिस्टैंट कमांडेंट पीपी सिंह के मुताबिक एनडीआरएफ के तीन जवान बाढ़ पीड़ितों को निकालने के उद्देश्य से बोट लेकर गए थे. इसी दौरान शिवनगर कॉलोनी के अराजक तत्वों ने उन पर हमला बोल दिया. हमलावरों का आरोप था कि उन्होंने मदद नहीं की. हमलावरों ने बोट सवार तीन जवानों को लाठी डंडे से पीट कर जख्मी कर दिया.

इसे भी पढ़ें – बाढ़ पीड़ितों तक नहीं पहुंच रही राहत सामग्री – तिवारी

वारदात की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अन्य जवानों ने हमलावरों के चंगुल से उन्हें छुड़ाया. साथ ही घायल जवानों का अस्पताल में उपचार करवाया गया. एनडीआरएफ के तीन जवानों को लाठियों के प्रहार से चोट आई है. कांस्टेबल राहुल कुमार का हाथ ज्यादा चोटिल हुआ है, हाथ में फ्रैक्चर है.

इसे भी पढ़ें – शिवपाल बोले, युद्ध स्तर पर चले बचाव व राहत का काम

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’