बनारस से संतोष सिंह
वाराणसी के बाढ़ग्रस्त छित्तूपुर इलाके में बाढ़ पीड़ितों एक तबके ने एनडीआरएफ जवानों पर हमला कर दिया. बताया जाता है कि पहले पीएसी वालों से उनकी कुछ नोक झोंक हुई थी, उसके आधे घंटे बाद जब उसी स्थान पर एनडीआरएफ की टीम पहुंची तो उन्होंने उन पर हमला बोल दिया. इस हमले में तीन जवान घायल हो गए. इस मामले में स्थानीय थाने में तहरीर दी गई है.
इसे भी पढ़ें – दुबे छपरा रिंग बांध वेंटिलेटर पर, भगदड़ सरीखे हालात
NDRF teams are present at Varanasi for rescue & relief work. The MP office there is working round the clock to provide all assistance.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 24, 2016
एनडीआरएफ के असिस्टैंट कमांडेंट पीपी सिंह के मुताबिक एनडीआरएफ के तीन जवान बाढ़ पीड़ितों को निकालने के उद्देश्य से बोट लेकर गए थे. इसी दौरान शिवनगर कॉलोनी के अराजक तत्वों ने उन पर हमला बोल दिया. हमलावरों का आरोप था कि उन्होंने मदद नहीं की. हमलावरों ने बोट सवार तीन जवानों को लाठी डंडे से पीट कर जख्मी कर दिया.
इसे भी पढ़ें – बाढ़ पीड़ितों तक नहीं पहुंच रही राहत सामग्री – तिवारी
NDRF team rescued, Rukshana Begum trapped under debris of collapsed building in Jaitpura ,Varanasi, UP this morning pic.twitter.com/YBH5IBVJJY
— NDRF 🇮🇳 (@NDRFHQ) August 10, 2016
वारदात की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अन्य जवानों ने हमलावरों के चंगुल से उन्हें छुड़ाया. साथ ही घायल जवानों का अस्पताल में उपचार करवाया गया. एनडीआरएफ के तीन जवानों को लाठियों के प्रहार से चोट आई है. कांस्टेबल राहुल कुमार का हाथ ज्यादा चोटिल हुआ है, हाथ में फ्रैक्चर है.
इसे भी पढ़ें – शिवपाल बोले, युद्ध स्तर पर चले बचाव व राहत का काम