एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर कृष्णा शिक्षा निकेतन में

नरही, बलिया. नब्बे यूपी वाहिनी एनसीसी के तत्वाधान में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर कृष्णा शिक्षा निकेतन नरही में विगत 5 अक्टूबर से चल रहा है.

दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में बलिया तथा गाजीपुर जिले के लगभग 22 कॉलेज के 450 कैडेट्स प्रतिभाग कर रहे है. इस शिविर में शस्त्र ड्रिल, शारीरिक प्रशिक्षण, मैप रीडिंग, युद्ध व क्षेत्र कला, निशानेबाजी व वाद्य प्रशिक्षण जैसे भिन्न प्रशिक्षण दिए जा रहे है.

प्रशिक्षण के कमान अधिकारी कर्नल पुनीत कुमार अरोरा ने बताया कि संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कैडेटों को आध्यात्मिक शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए विभिन्न प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं ताकि कैडेट्स अपने 2 से 3 वर्ष के कठिन प्रशिक्षण के बाद जमीन से जुड़ी वस्तुस्थिति को प्रत्यक्ष रूप से अनुभव कर सकें और प्रत्येक आयाम पर खरा उतरते हुए अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकें. साथ ही इस शिविर का उद्देश्य समूह में संगठित होकर एक साथ अनुशासन में रहते हुए अपने कार्यों की क्षमता में दक्षता हासिल करना है.

इस शिविर के आयोजन के लिए कृष्णा शिक्षा निकेतन इंटरमीडिएट कॉलेज नरही बलिया के प्रबंधक रवि कांत उपाध्याय की प्रशंसा करते हुए उन्होंने बताया कि उनके अथक प्रयास से इस विद्यालय में सुव्यवस्थित तरीके से यह शिविर आयोजित हो रहा है इसलिए हमारे 90 यूपी बटालियन की तरफ से उनको धन्यवाद ज्ञापित करता हूं. इस मौके पर सूबेदार मेजर देव बहादुर गुरुंग समस्त पी आई स्टाफ ए एन ओ राज्य कर्मचारी, 90 यूपी वाहिनी एनसीसी बलिया तथा सभी कैडेट्स उपस्थित रहे.

 

(नरही से संवाददाता विश्वंभर प्रसाद की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’