सिकन्दरपुर (बलिया)। मनियर थाना क्षेत्र के नावट नम्बर एक निवासी शम्भूनाथ यादव (45) की अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर पैर फिसलकर गिरने से कट जाने से मौत हो गई. उनकी मौत की सुचना घर पहुंचने पर घरवालों में कोहराम मच गया. शम्भूनाथ सोमवार को कमाने के उद्देश्य से अहमदाबाद के लिए गए थे.