बलिया। राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर दुबेछपरा चट्टी पर तेज आंधी से रोड किनारे लगे पेड़ व बिजली के तार राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिर गया. इसके चलते रोड पर दोनो तरफ से वाहनों की लम्बी कतार लग गयी. ईश्वर की कृपा से जब पेड़ गिरा उस समय कोई वाहन वहां से नहीं गुजर रहा था, जिससे बहुत बड़ी दुर्घटना टल गई. समाचार लिखे जाने तक मौके पर प्रशासन की तरफ से कोई नहीं पहुचा था. इसी क्रम में रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार आंधी से दिवाल गिरने की सूचना है, बताया जाता है कि इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है. ं