राष्ट्र रक्षक कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी युद्ध स्तर पर

बलिया। हिन्दू जागरण मंच बलिया के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक जापलिनगंज स्थित कार्यालय पर की गई। बैठक में मंच के जिलाध्यक्ष मंगलदेव चौबे ने बताया कि 11 जनवरी को टाउन हाल में आयोजित होने वाले राष्ट्ररक्षक कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यक्रम के अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत प्रचारक सुभाष होंगे. यह कार्यक्रम को शोभा तथा बलिया के लिए सौभाग्य का विषय है. श्री चौबे ने कहा कि सभी कार्यकर्ता इस अंतिम दो दिनों में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी पूरी तैयारी पूर्ण कर लें. कार्यक्रम के दौरान ही विजेताओं को पुरस्कार वितरण भी किया जाएगा. कार्यक्रम में कृष्णा जी शाह, सुनील पाण्डेय, सौमित्र, संजीव, काव्यांश, लक्ष्मीकांत, मनोज चौबे, जितेन्द्र, राजेश गुप्ता, अमित सिंह, राजू पटेल, अमृतप्रकाश सिंह, विश्वजीत सिंह आदि मौजूद रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE