

सिकंदरपुर,बलिया. पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद विकासखंड पन्दह के विजयी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. इन सभी जीते प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र आरओ व तहसीलदार सिकंदरपुर राम नारायण वर्मा द्वारा वितरित कर दिया गया है. विकासखंड पन्दह की ग्राम पंचायत और वहां जीते उम्मीदवारों के नाम नीचे देखें.
1- मुजही – अजय तिवारी, विजयी प्रत्याशी
2- अखेनी – दीपक कुमार यादव, विजयी प्रत्याशी
3- बड़सरी – शिवानन्द, विजयी प्रत्याशी
4- बिषहर – संतोष, विजयी प्रत्याशी
5- जनुआन- बृजानन्द , विजयी प्रत्याशी
6 बनकटाकला- अशोक कुमार , विजयी प्रत्याशी
7- कल्याणडेहरा- राजेश , विजयी प्रत्याशी
8- गौरी – हीरालाल राजभर, विजयी प्रत्याशी
9- प्रसादपुर – अवधेश चौहान, विजयी प्रत्याशी
10- सरया – हृदयनारायण, विजयी प्रत्याशी
11-सोनाडीह – राजनाथ, विजयी प्रत्याशी

12- बहेरी -जितेन्द्र यादव , विजयी प्रत्याशी
13- फिरोजपुर – सुनीता देवी, विजयी प्रत्याशी
14 – भूड़ाडीह – मुमताज खान, विजयी प्रत्याशी
15 – जोगेसरा – अनीता देवी, विजयी प्रत्याशी
16 – चकउसरेला – कुसुम , विजयी प्रत्याशी
17 – सलेमपुर – सुधा, विजयी प्रत्याशी
18 – मिश्रोली – श्रीभगवान , विजयी प्रत्याशी
19 – ननहुल – दूधनाथ , विजयी प्रत्याशी
20 – मुड़ेरा – नमोनारायण , विजयी प्रत्याशी
इन सभी जीते प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र आरओ व तहसीलदार सिकंदरपुर राम नारायण वर्मा द्वारा वितरित कर दिया गया है.
(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)