दुबहर (बलिया)। बलिया के विकास पुरुष रहे पूर्व मंत्री स्वर्गीय विक्रमादित्य पांडेय की प्रतिमा लगाने की कवायद तेज हो गई है. पिछले महीने नगवा में एक कार्यक्रम के दौरान नगर विधायक पूर्व मंत्री नारद राय ने नगवा स्थित शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय में स्वर्गीय विक्रमादित्य पांडेय की प्रतिमा लगाने की घोषणा की थी. इसी क्रम में नगर विधायक नारद राय के निर्देश पर शनिवार को नगवा पहुंचे, विक्रमादित्य विचार मंच के अध्यक्ष एवं उनके भतीजे श्रीप्रकाश पांडेय मुन्ना जी ने महाविद्यालय परिसर का निरीक्षण क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ किया और प्रतिमा लगाने की जगह चिन्हित कर निर्माण निगम के अधिकारियों को अवगत करा दिया.
इस मौके पर श्री प्रकाश पांडेय मुन्ना ने कहा कि पांडेय जी का लगाव इस गांव तथा क्षेत्र के लोगों के साथ अंतिम समय तक था. पांडेय जी, शहीद मंगल पांडेय इंटर कॉलेज नगवा में लगभग दो दशक से अधिक समय तक प्रधानाचार्य रहे हैं. आज उसी का परिणाम है कि उनकी प्रतिमा क्षेत्रीय लोगों की मांग पर एवं नगर विधायक के प्रयास से नगवा में लगने जा रही है. प्रतिमा के लिए स्वर्गीय पांडेय जी के भतीजे श्रीप्रकाश पाण्डेय ने प्रदेश सरकार, विधायक समेत क्षेत्र के लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया. इस मौके पर संतोष पाण्डेय, प्रिंस दुबे, जितेंद्र उपाध्याय, जेई लल्लन यादव, जेई रतनलाल, रामाशंकर खरवार, अजय पांडेय, मोहन यादव आदि मौजूद रहे.