नागेन्द्र सिंह की तृतीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा

बैरिया (बलिया)। द्वाबा के लोकप्रिय विधायक रहे स्व. मैनेजर सिंह के पुत्र व श्री सुदिष्ट बाबा इण्टर कॉलेज, सुदिष्टपुरी व आचार्य जेबी कृपलानी इण्टर कॉलेज जमालपुर के प्रबन्धक रहे स्व. नागेन्द्र सिंह की तृतीय पुण्यतिथि पर शनिवार को इण्टर कॉलेज जमालपुर परिसर में प्रातः दस बजे से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है.

इसे भी पढ़ें – रामानुज के अधूरे कार्यों को पूरा करना ही श्रद्धांजलि – पंकज

इस अवसर पर सभा से पहले दोनों कालेजों में प्रधानाचार्य व शिक्षक स्व. सिंह की स्मृति में पौधरोपण करेंगे. जमालपुर इण्टर कॉलेज परिसर में श्रद्धांजलि सभा में बतौर मुख्य अतिथि स्व. ठाकुर मैनेजर सिंह की बहन तेतरा देवी (भाजपा से निष्कासित दयाशंकर सिंह की मां) व स्व. नागेन्द्र सिंह की धर्मपत्नी राजकुमारी सिंह द्वारा गरीबों व बाढ़ पीड़ितों में वस्त्र वितरण किया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी देते हुए इण्टर कॉलेज जमालपुर के प्रधानाचार्य देवकुमार सिंह व सुदिष्टपुरी के प्रधानाचार्य डॉ. अशोक पाण्डेय ने आम लोगो से श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होने का अनुरोध किया है.

इसे भी पढ़ें – भृगु क्षेत्र के लिए गडकरी ने खोला सौगातों का पिटारा

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE