पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर आघात : कान्ह जी

बलिया। समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय ‘कान्ह जी’ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार भ्रम, संशय और दिशाहीनता की शिकार है. लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ यानी प्रेस भी सुरक्षित नहीं है.
कान्ह जी ने बुधवार को प्रेस को जारी अपने एक बयान में कहा कि कानून व्यवस्था हो या कोरोना की महामारी, स्थितियां भाजपा सरकार के नियंत्रण में नहीं रह गईं हैं. सरकारी मशीनरी अंधेरे में हाथ पांव मार रही है.

कान्ह जी ने कहा कि जनहित की योजनाएं तथा विकासकार्य ठप पड़े हैं. जनता बुरी तरह परेशान है. जनपद में बाढ़ और कोरोना संक्रमण की बढ़त से हालत गम्भीर हैं. नदियों के किनारे गांवों में कटान शुरू हो गई है. जलभराव के कारण सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. कोई राहत भी नहीं पहुंच पाई है.      
सपा प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना का संकट घटने के बजाय और बढ़ता ही जा रहा है. संक्रमण और मौतों की बढ़ती संख्या चिन्ताजनक है. अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों को तमाम दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है. अस्पतालों में बदइंतजामी की खब़रें प्रतिदिन आ रही हैं. कानून व्यवस्था की स्थिति तो भाजपा सरकार में शुरू से ही बिगड़ी रही है. आए दिन हत्या, लूटपाट, बलात्कार और अपहरण की घटना हो रही हैं. महिलाओं और बच्चियों का जीवन असुरक्षित है. सत्ताधारी दबंगों के आगे पुलिस तंत्र भी असहाय नज़र आता है. इस राज में पत्रकार भी सुरक्षित नहीं हैं. ताजा मामला गाजियाबाद के पत्रकार के हत्या की है. यह लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के संविधान में दिए गए अधिकार पर आघात है. देश के चौथे स्तम्भ को कमजोर करने का कोई भी कुत्सित प्रयास अस्वीकार्य होगा. इस पर सरकार को कड़ा और निष्पक्ष क़दम उठाना चाहिए.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’