सुखपुरा क्षेत्र के भलुई गांव में पूर्व प्रधान की गला रेत कर हत्या, मचा हड़कंप

सुखपुरा , बलिया. सुखपुरा थाना क्षेत्र के भलुही गांव में सोमवार की रात किसी समय बदमाशों ने पूर्व प्रधान हृदयनारायण सिंह (66साल) की गला रेतकर हत्या कर दी गई है।

 

घटना के समय मृतक हृदयनारायण सिंह घर के बरामदे में सो रहे थे. हत्या की सूचना गांव में फैलते ही भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गये। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच चुकी है।

सूचना मिलते ही सुखपुरा थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी, पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा मातहतों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया।

 

समाचार लिखे जाने तक तहरीर नहीं मिली थी और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। पुलिस छानबीन कर रही है।

(बलिया से पंकज कुमार जुगनू और ओमप्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’