गाजीपुर। बुधवार को मुलायम सिंह यादव की होने वाली चुनावी रैली से पहले सपा कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. इसके बाद दोनों तरफ से जमकर कुर्सियां चलीं. बेकाबू सपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने हल्का बल भी प्रयोग किया. दरअसल मंच के करीब पहुंचने की जुगत में लगे कुछ सपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और फिर देखते ही देखते दोनों तरफ से कुर्सियां चलने लगी.