मुखिया जी सदैव समाज के वंचित, शोषित लोगों के लिए चिंतनशील एक सच्चे लोक सेवक थे- पूर्व विधायक संग्राम सिंह यादव

दुबहर, बलिया. समाजसेवी श्रीरामपाल मुखिया की पांचवी पुण्यतिथि उनके  पैतृक आवास शिवपुरदीयर नई बस्ती बयासी में मनाई गई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक संग्राम सिंह यादव ने कहा जिनके कर्म व विचार अच्छे होते हैं, वे हमेशा याद किए जाते हैं. मुखिया जी सदैव समाज के वंचित, शोषित लोगों के लिए चिंतनशील रहते थे, वास्तव में वे एक सच्चे लोक सेवक थे.

इस दौरान क्षेत्र के कोने-कोने से आए शुभचिंतकों ने मुखिया के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

विशिष्ट अतिथि लक्ष्मण गुप्ता ने कहा कि स्वर्गीय मुखिया जी ने समाज सेवा के लिए अपना संपूर्ण जीवन लगा दिया. आज समाज सेवा करने वाले लोगों को स्वर्गीय मुखिया जी के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए.

इस दौरान रामरति पाल एवम रविन्द्र पाल ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम से सम्मानित किया. गायक विदेशी लाल एवम राजेश पाठक ने अपनी श्रद्धांजलि गीत प्रस्तुत की.

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से विकेश सिंह सोनू , एस एल पाल ,सुभाष यादव ,ओम शंकर पाल ,श्रीकांत गिरी , देवेंद्र पाल ,केके पाठक ,अमित राय ,राकेश यादव ,प्रवीण सिंह ,जलालुद्दीन जेडी ,मंटू दुबे, छोटे लाल पाल , हरेंद्र पाल , बड़े लालपांडेय ,दिनेश यादव ,छोटू यादव शामिल रहे। संचालन नितेश पाठक ने किया.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’