मुकेश साहनी ने कनक के पक्ष में जनसभा को किया संबोधित

बांसडीह, बलिया. बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के हालपुर खेल मैदान के प्रांगण में शनिवार को विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री मुकेश साहनी ने पार्टी के प्रत्याशी अजय शंकर पांडेय उर्फ कनक के पक्ष में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने भाजपा सरकार पर जम कर हमला बोला और अजय शंकर पाण्डेय कनक के पक्ष में मतदान करने की अपील की. कहा कि जिस प्रकार भगवान श्री राम को हमारे पूर्वजों ने राक्षसों के नाश करने के लिए श्री राम को नाव से नदी पार कराया थी. उसी तरह मैं मल्लाह का पुत्र बांसडीह विधानसभा में तानाशाही सरकार को विनाश करने के लिए अजय शंकर कनक को साथ खड़ा हूँ. बांसडीह के विकास के लिए अजय शंकर कनक की जीत जरूरी है.

मुकेश साहनी ने कहा कि वीआईपी ने हमेशा भाजपा को समर्थन दिया ताकि भाजपा निषाद समाज के लिए अच्छे दिन लाए लेकिन निषाद समाज के समर्थन से सत्ता पर काबिज होने के बाद वे सारे वायदे भूल गए. कहा कि आप सभी से करबद्ध निवेदन है कि उ.प्र. की निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए वीआईपी के 55 शेर मैदान में हैं. आप सभी 55 जगहों पर वीआईपी उम्मीदवार को भारी बहुमत से जिताने का कार्य करें. वीआईपी उम्मीदवार अजय शंकर पाण्डेय कनक ने कहा मैं बांसडीह के लोगों के दिल में बसता हूँ. बांसडीह की जनता मुझे जो प्यार दुलार दे रही है उसका मैं आजीवन ऋणी रहूँगा. कहा कि चुनाव लड़ने का मेरा असली मकसद बांसडीह का विकास करना कराना है.

(बांसडीह संवाददाता रवि शंकर पाण्डेय की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’