


बांसडीह (बलिया)। मनियर थाना क्षेत्र के मुड़ियारी गांव के बच्चा चौधरी के डेरे पर अज्ञात कारणों से लगी आग से चार मवेशी झुलस गए व उसमे रखा खाने पीने का समान भी जल कर राख हो गया.

मुड़ियारी गांव निवासी बच्चा चौधरी बुधवार की रात्रि में खाना खाकर सोने चले गए. इसी बीच रात्रि लगभग 11:12 बजे करीब अचानक उनके डेरे के झोपडी से आग की लपटें दिखाई देने लगी. उसमें बंधे चार मवेशी तड़फड़ाने लगे. उनकी आवाज सुन अगल-बगल के रहने वाले आग की लपटों को देखकर दौड़े तथा डेरे पर सो रहे हैं बच्चा चौधरी के परिवार के सदस्यों को जगाया. इसके बाद सभी झोपड़ी में बंधी मवेशियों को निकालने का प्रयास करने लगे, तब तक एक भैंस, दो गायें तथा एक बछड़ा झुलस चुका था. आसपास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी. सुबह के वक्त बच्चा चौधरी के आवास पर लोगों का आना जाना लगा रहा. नगर पंचायत सहतवार के चेयरमैन प्रतिनिधि नीरज सिंह गुड्डू ने बच्चा चौधरी के घर जाकर घटना की जानकारी ली व उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया.