Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/BalliaLIVE
रविशंकर पांडेय,बांसडीह,बलिया
बांसडीह,बलिया. सलेमपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद रमाशंकर राजभर ने कहा है कि समाजवादी पार्टी कभी जाति की राजनीति नहीं करती। हम लोगों ने कभी भी जाति की राजनीति नहीं किया। सांसद राजभर समाजवादी पार्टी बाँसडीह विधानसभा क्षेत्र की एक बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे।
राजभर ने सत्तारूढ़ड भाजपा पर आरोप लगाया कि आज तहसील, थाने खुलेआम बिक रहे हैं। हर तहसीलों, थाने के बाहर दलालों का अड्डा बना है। बाढ़ की समस्या थी। हमने सदन में कहा था कि तहसील क्षेत्र का भोजपुरवा गाँव, टिकुलिया गाँव का अस्तित्व सरयू ने खत्म कर दिया। कोई मुआवजा कटान पीड़ितो को अभी तक नही दिया सरकार ने। कहा कि इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आपको 2027 में सपा की सरकार बनाकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है।
सांसद राजभर ने कहा कि 3 सितंबर को बलिया में दिशा की बैठक हो रही थी। कोई भाजपाई नहीं बोल पाया। हमने 5 बजे तक अधिकारियों को एक-एक विभाग की समीक्षा की तो जनपद के अधिकारियों के पसीने छूट रहे थे। कोई भी बिकास कार्य नही हो रहा है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि हम लोग संघर्षों के साथी है। हम ओछी राजनीति नहीं करते हैं। क्षेत्र के विकास में हम लोगो ने कोई कोर कसर नही छोड़ा है।राजनीति में मर्यादा रहनी चाहिए।हमारे लोगो को झूठे मुकदमे में फसाया जा रहा है। हम ईट का जबाब पत्थर से देना जानते हैं।
सपा जिलाध्यक्ष व विधायक संग्राम सिंह यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नजर हर विधानसभा क्षेत्रों पर है। हम लोग मदद करने वाले लोग हैं। चाहे फेफना में पत्रकार की हत्या हुई हो या शंकरपुर में रागिनी की हम लोग सबको मदद किये हैं। कहा हम लोग जाति की राजनीति नहीं करते।
भाजपा विधायक केतकी सिंह पर बिना नाम लिए विधायक सग्राम सिंह ने कहा कि यहां की जनप्रतिनिधि ऐसी है कि बिना दूल्हे की शादी करा देती हैं। उनके परिवार को आगे बढ़ाने में किसका हाथ है।
बैठक में मुख्य रूप से श्याम बहादुर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह,डा हरिमोहन सिंह,सहतवार नगर पंचायत के चेयरमैन नीरज सिंह गुड्डू,आशीष सिंह,लव कुमार सिंह,बिहारी पाण्डेय,उमेश मिश्र,बबन गिरी,उपेंद्र सिंह,अशोक यादव,सुजीत सिंह परिहार,सुनील मौर्य,वेद प्रकाश, श्यामबिहारी राजभर,बेदप्रकाश सिंह,शिवनारायण राय आदि रहे। अध्यक्षता सपा विधानसभा अध्यक्ष उदय बहादुर सिंह तथा संचालन राजेश सिंह राजू ने किया।
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Threads: https://www.threads.net/@ballialive
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.