बोले पहले से आये धन का क्यों नहीं हुआ समय रहते उपयोग
बैरिया (बलिया)। घाघरा से हो रही कटान का हाल देखने मंगलवार को राज्यसभा सांसद नीरज शेखर बैरिया विधानसभा क्षेत्र के बाढ व कटान प्रभावित क्षेत्र का दौरा किये. उनके साथ जिलाधिकारी तथा उनकी टीम ने इम्ब्राहिमाबाद नौबरार के तीनों कटान स्थलों पहुचे. जहाँ पर हो रही कटान का जायजा लिया. ज़िलाधिकारी ने वहाँ मौजूद बाढ़ विभाग के अधिकारियो को आदेशित करते हुए कहा कि कटान किसी भी सूरत में बंद होना चाहिये. बीएसटी बांध से मात्र 150 मीटर दूरी पर घाघरा का कटान हो रहा है. ऐसे में सबसे पहले पूर्व में बनें स्परों को रिपेयर किया जाय. जिससे इस कटान को रोका जा सके.
बाढ़ विभाग के लोगो को इस कार्य को युद्ध स्तर पर करने को कहा. इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सांसद नीरज शेखर ने बाढ़ विभाग के अधिकारियो से कहा कि समय रहते कार्य क्यों नहीं हुआ. जबकि पूर्व की हमारी प्रदेश सरकार द्वारा दी गयी धन अभी वैसे ही डंप पड़ा है. उन्होंने हर हाल में हो रहे कटान को रोकने व हर प्रभावी कदम उठाने का निर्देश दिया, जिससे लोगों की उपजाऊ भूमि कटान से बचाया जा सके.
शेखर ने तीनो जगहों पर हो रही कटान का जायजा लिया. कटान पीड़ितों ने उन्हें बताया कि बाढ़ विभाग की लापरवाही की ही देन है कि हम लोगों के आँखों के सामने हमारी जमीन घाघरा में कट कर विलीन हो रही है . विभाग पूरे वर्ष बैठ कर इन्जार करता है कि बाढ़ आए तब काम शुरू की जाय. उन्होंने आश्वासन दिया कि हर हाल में कटान को रोकने का प्रयास किया जायेगा. धन की कमी आड़े नहीं आयेगी. अभी पूर्व में दिया गया धन ही काफी है. इस बंधे को बचाने के लिये. जरुरत पड़ी तो और धन लाया जाएगा.
सांसद के साथ दौरे मे पूर्व विधायक सुभाष यादव, सपा नेता अरविंद सिंह सेंगर, बैरिया विधान सभा इकाई के सपा महासचिव निर्भय नारायण सिंह, पूर्व प्रधान विनोद सिंह, अजय सिंह, निर्भय सिंह गहलौत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ओमप्रकाश यादव लालू आदि भी मौजूद रहे.