सांसद ने पंचायत कार्यालय का किया लोकार्पण

हल्दी,बलिया. विकास खंड बेलहरी के ग्राम पंचायत नीरुपुर में सोमवार की देर शाम सांसद बिरेंद्र सिंह मस्त ने पंचायत कार्यालय का लोकार्पण किया. इस के अलावा क्षेत्र पंचायत द्वारा कराए गये दो आर ओ प्लांट सहित आठ कार्यों का भी लोकार्पण किया गया.

 

सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने कहा कि बेलहरी ब्लाक के लोगों से राजनैतिक पार्टियों ने सिर्फ वोट लिया है,ब्लाक का विकास नहीं कराया है. बेलहरी ब्लाक प्रमुख शशांक शेखर तिवारी के नेतृत्व में अब तेजी से विकास हो रहा है. मैंने प्रमुख जी से बोला हूँ विकास के नाम पर मैं हर छण आपके साथ हूँ.

इस दौरान सांसद ने नीरुपुर गांव के पंचायत भवन की घोषणा की. कार्यक्रम की अध्यक्षता जय प्रकाश साहू व संचालन मृत्युंजय तिवारी बब्लू ने किया.

 

इस मौके पर खंड विकास अधिकारी
पन्नालाल यादव, एडीओ पंचायत अरुण सिंह, सचिव शशिभूषण दुबे,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अजय कुमार पान्डेय, पूर्व ब्लाक प्रमुख विनोद उपाध्याय, छितेश्वर तिवारी, अजय चौबे,सुदामा यादव,ओमप्रकाश,अवधेश राय, एडवोकेट रामनरेश यादव,मोहन दुबे,रिंकू दुबे,जीतू ठाकुर,आदि लोग रहे.

(हल्दी ससांसदे आरके की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’