
बेल्थरारोड, बलिया. आजादी के अमृत महोत्सव में चल रहे वृक्षारोपण अभियान के तहत बेल्थरारोड में मंगलवार को करीब 1.62 लाख पौधा रोपण किया गया.
इसी कड़ी में ग्राम कुशहा भाड़ के प्राथमिक विद्यालय परिसर व देवेन्द्र पी जी कालेज प्रांगण में सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने पौधरोपण किया.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
इस दौरान सांसद ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पौधारोपण बहुत ही जरूरी है. हम अच्छे वातावरण की उम्मीद तो करते हैं लेकिन अपनी जिम्मेदारी को नहीं समझते है. प्रत्येक नागरिक अपनी जिम्मेदारी को समझें और एक पेड़ अवश्य लगायें. क्योंकि वृक्ष सीधे-सीधे मानव जीवन को प्रभावित करते है.
मौके पर उपस्थित ग्रामीण महिलाओं ने सांसद को अपनी समस्याओं के साथ ही आवश्यकताओं से अवगत कराया और घर बनाने के लिए आवास, श्रमिक कार्ड, पेंशन एव गंभीर बीमारियों के स्वास्थ्य उपचार हेतु आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिलाने की मांग की.
इस अवसर पर पूर्व विधायक गोरख पासवान, ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह, सचिव मिर्तुंजय कुमार रॉय, प्रधान रामाधार राजभर, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हरे राम सिंह,एसोसिएट प्रोफेसर डॉ शिवाकांत मिश्रा, डॉक्टर राम प्रताप चौरसिया, विनोद कुमार सिंह, उदय प्रताप सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, रोजगार सेवक वीरेंद्र यादव, पंचायत सहायक राजन कुमार, रसूल अहमद, जितेंद्र कुमार, रिजवान अहमद, संतोष यादव के साथ ही प्राथमिक विद्यालय के बच्चे और सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे.
(बेल्थरारोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)