बैरिया(बलिया)। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 को एक बड़े मिशन के रूप में लिया है. बाइक पर कमल संदेश यात्रा के बाद अब पार्टी ‘कमल संदेश पदयात्रा’ पर निकली है. 15 दिसंबर तक चलने वाली इस पद यात्रा के तहत शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में विधानसभा वार हर घर जाकर संपर्क करना है. भारतीय जनता पार्टी ने इस अभियान का ‘पहले हम गांव गांव चलें अब पांव पांव चलेंगे’ का नारा दिया है. जिसके तहत भाजपा सांसद भरत सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को जयप्रकाश नगर स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण ट्रस्ट पर लोकनायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा पर निकले.
मौके पर पदयात्रा की टोली ने केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों महिलाओं के कल्याण के लिए चलाई गई योजनाओं के साथ-साथ पेयजल, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था, औद्योगिक विकास, विद्युतीकरण, शिक्षा, आदि योजनाओं के बारे में बताया. वहीं भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों को जागरूक किया. पदयात्रा में सांसद के साथ भाजपा के जिलाउपाध्यक्ष अमिताभ उपाध्याय, राष्ट्रीय कार्य परिषद सदस्य विजय बहादुर सिंह, जिला महामंत्री जयप्रकाश साहू, रमाकांत पांडे, मंटू बिंद, धर्मेंद्र सिंह, त्रिभुवन सिंह, विजय बहादुर सिंह, सहित दर्जनों वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ-साथ कार्यकर्ता शामिल रहे। यह पदयात्रा जयप्रकाश नगर से घूरीटोला तक निकाली गई. इस अवसर पर अपने संबोधन में सांसद भरत सिंह ने केंद्र के मोदी सरकार और प्रदेश के योगी सरकार की उपलब्धियों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि जातिवादी ताकतें मुस्लिम कट्टरपंथी व ईसाई मिशनरियों से हिंदू समाज को भारी नुकसान हुआ है. हिंदू समाज को नुकसान पहुंचाने के लिए किसी भी तरीके से उक्त शक्तियां भाजपा को हराना चाहती हैं. किंतु आप जनता जनार्दन के आशीर्वाद से इस देश की जनता 2019 के चुनाव में पिछले चुनाव से भी भारी बहुमत से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुकी है. योगी आदित्यनाथ की सरकार को उत्तर प्रदेश के इतिहास की सर्वश्रेष्ठ सरकार बताते हुए लोगों को स्मरण दिलाया कि जब यहां सपा, बसपा की सरकार थी, तो यहां की स्थिति क्या थी? आप लोगों ने अनुभव किया है. इसलिए सामाजिक हित में, देश हित में मोदी व योगी दोनों जरूरी है.