

रसड़ा (बलिया)। स्थानीय गांधी पार्क गेट का उदघाटन मंगलवार को भाजपा सांसद भारत सिंह ने फीता काटकर किया. सांसद भरत सिंह एवं नपा अध्यक्ष बशिष्ठ नरायन सोनी ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण भी किया. सासंद भरत सिंह को डॉ रामानुज मिश्रा, विनोद सिंह एडवोकेट, सभासद सचितानन्द वर्मा, राजेन्द प्रसाद, अंजनी तिवारी, प्रेमरतन, सुभाष पाण्डेय, विजय कुमार, संटू, गणेश प्रसाद, विक्की आदि ने माल्यापर्ण कर स्वागत किया. सांसद भरत सिंह ने नगर पालिका परिषद के कार्यो की प्रसंशा करते हुये कहा की बशिष्ठ नरायन सोनी के कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी पर पूरा भरोसा है. सोनी जी के विकास कार्यो के लिये केन्द्र एवं प्रदेश सरकार का सहयोग हमेशा बरकरार रहेगा. अध्यक्षता कर रहे नपा अध्यक्ष बशिष्ठ नरायन सोनी ने कहा की मैं भाजपा को कभी नहीं छोड़ा हूँ . न ही भाजपा ने मुझे छोड़ा है. इस बार के चुनाव में भाजपा से चुनाव लड़ने के लिये आवेदन भी किया हूँ .भाजपा से चुनाव लड़ता हूँ तो मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझूंगा.भाजपा के सिम्बल पर तीन बार चुनाव जितने में मुसलमानों के सहयोग का भी तहे दिल से आभार ब्यक्त किया. कहा की मैं अपने खून पसीना से रसड़ा को सींचा हूँ . रसड़ा का विकास की चर्चा कर लोग चुनाव लड़ रहे है. आप का एक बार फिर आशीर्वाद लेकर अधूरे कार्यो को पूरा करूंगा . इस मौके पर शिव कुमार कौशकेय , बाल्मीकि तिवारी , डॉ विवेका नन्द , शुभ नरायन पाण्डेय , तेज प्रताप सिंह , विनोद सोनी , बृजेश त्रिपाठी , दिनेश वर्मा , हरेराम सिंह , राजन पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे. संचालन दीनानाथ सिंह ने किया. अंत में अभार ईओ केके सोनकर ने ब्यक्त किया.

शुद्ध पेयजल के लिए कोई योजना है क्या । सांसद महोदय से आग्रह है ।