ग्रापए की बैठक में वरिष्ठ प्रान्तीय उपाध्यक्ष के निधन पर शोक

सुखपुरा(बलिया)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के स्थानीय इकाई की सोमवार को एक आवश्यक बैठक सुखपुरा पब्लिक कान्वेंट स्कूल में हुई. जिसमें एसोसिएशन के वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष व पत्रकार पंडित राजितराम द्विवेदी के असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया गया. वक्ताओं ने उनके द्वारा एसोसिएशन को मजबूत बनाने के लिए किए गए प्रयासों का स्मरण कर उनके निधन को एसोसिएशन की अपूरणीय क्षति बताया. बैठक में उनके व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए एसोसिएशन के सदस्यों ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी. पंकज सिंह, वीर बहादुर सिंह, विनय सिंह, प्रमोद मिश्रा, विप्लव सिंह, केपी चमन, कैलाशपति सिंह, सूरज चौहान आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’