मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मंत्री उपेंद्र तिवारी को सौंपा

बलिया। उत्तर प्रदेशीय मिनिस्ट्रियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कौशल उपाध्याय व मंत्री संजय भारती ने प्रदेश सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी व भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे से मिलकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा.
संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि इन 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शासन प्रशासन से लगातार अनुरोध किया जा रहा है. पिछले 30 मार्च को एनेक्सी भवन में मांगों को माने जाने का आश्वासन भी मिला था. लेकिन अभी तक कोई खास कार्रवाई नहीं हो सकी है.
प्रमुख मांगों में कार्यालय जिलाधिकारी के नाम पर मिनी/ जनपद सचिवालय रखा जाना, लिपिक संवर्ग के कर्मचारियों को नायब तहसीलदार के दस प्रतिशत पदों पर प्रोन्नति दिए जाने के साथ अन्य मांगे शामिल है.
इससे पहले पिछले महीने संघ के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर इसकी रणनीति बनाई थी. बैठक में तय हुआ था कि प्रदेश सरकार की किसी प्रतिनिधि के माध्यम से यह मांग पत्र मुख्यमंत्री तक जाएगा. कलेक्ट्रेट संघ के अध्यक्ष कौशल उपाध्याय ने बताया कि वहां से भी अगर इस पर कोई उचित कार्रवाई नहीं होती है तो संगठन आगे की कार्रवाई पर विचार करेगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’